Breaking News

बाइक से धक्का लगने पर वृद्ध की हुई मौत




अभियेश मिश्र

बेल्थरारोड ( बलिया) ।। उभांव थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर - बिल्थरारोड सड़क मार्ग पर हल्दीरामपुर पम्प कैनाल के समीप रविवार की शाम साढ़े पांच बजे बाइक के टक्कर मारने से 70 वर्षीय बृद्ध साइकिल सवार  गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे आनन फानन में लोगो की मदद से सीएचसी सीयर पहुँचाया गया जहाँ इलाज के दौरान मौत हो गयी। सूचना मिलते ही उभांव पुलिस अस्पताल पहुँचकर शव को कब्जे में ले लिया। जानकारी के अनुसार उभांव थाना क्षेत्र के चन्दाडीह गांव निवासी भुनेश्वर मिश्र 70  वर्ष पुत्र स्व0 रामनक्षत्र मिश्र बिल्थरारोड से साइकिल से गैस सिलिंडर लेकर घर आ रहे थे। अभी वह हल्दीरामपुर पम्प कैनाल के पास पहुँचे थे कि तेज रफ्तार  जा रहा मोटर साइकिल सवार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया जिससे वह सड़क के किनारे दुर जा गिरे और गम्भीर रूप से घायल हो गए। लोगो की मदद से सीएचसी सीयर पहुँचाया गया जा इलाज के दौरान मौत हो गयी। सूचना के बाद पहुँचकर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया । घटना की सूचना मिलते ही परिजनों और गांव में कोहराम मच गया।