पीआरवी के जवानों का प्रशंसनीय कार्य : घायल युवक को खुद पहुंचाया अस्पताल,बचायी जान
बलिया ।। जिस सोच के तहत यूपी 112 की शुरुआत की गयी थी, उसको पूरा करने में इसके जवान हमेशा तत्पर रहते है । बुधवार को पीआरवी के जवानों की सक्रियता से एक युवक को समय से इलाज मिला, अन्यथा हो सकता था कि वह अधिक रक्त स्राव के चलते जान भी गंवा देता ।
बताया जाता है कि 27.01.2021 को परिखरा थाना बांसडीह रोड अंतर्गत एक्सीडेंट की सूचना पर ऑन ड्यूटी पीआरवी 3044 चालक हे0का0 रमेश कुमार कनौजिया व कमांडर का0 ओमप्रकाश सिंह घटना स्थल पर पहुंचे तो देखे कि बुरी तरह एक व्यक्ति तड़प रहा था। जिसका पैर फैक्चर हो गया था । इसको लोग देख रहे थे लेकिन अस्पताल ले जाने को कोई तैयार नही थे । जवानों ने बिना देर किए हुए उसे पीआरवी में लेकर जिला हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहाँ घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है। घायल व्यक्ति का नाम व पता- मंगरु पुत्र ईदा निवासी केवरा थाना बाँसडीह कोतवाली बलिया है । पीआरवी जवानों के इस कार्य से निश्चित ही पुलिस की छवि जनता के बीच सुधरेगी ।