Breaking News

सनबीम के एनसीसी कैडेटों ने ली फायरिंग की ट्रेनिन्ह






बलिया ।। सनबीम स्कूल बलिया के एनसीसी कैडेटों ने 27 जनवरी को up Bn NCC 90/93 के द्वारा आयोजित फायरिंग ट्रेनिंग में भाग लिया । यह आयोजन फायरिंग रेंज 93 up bn पर आयोजित किया गया था । जहां पर कैडेटों के द्वारा ऑफ़सरिकल ट्रेनिंग भी ली गयी ।

  इस अवसर पर up bn 93 ncc के अधिकारीगण उपस्थित रहे । मुख्यरूप से सीओ कर्नल डीएस मलिक की उपस्थिति में यह ट्रेनिंग सम्पन्न हुई । सनबीम स्कूल के कैडेटों के साथ स्कूल के अध्यापक संतोष कुमार चतुर्वेदी एवं पंकज सिंह भी उपस्थित रहे ।