Breaking News

ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, हुई मौत




अभियेश मिश्र

बेल्थरारोड ( बलिया )।। स्थानीय नगर के बस स्टेशन के समीप शिव मंदिर के सामने बुधवार की देर शाम  7 : 30 बजे  बाइक सवार को ट्रक ने रौंदा  जिससे बाइक सवार 35 वर्षीय युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज सीयर आरके सिंह घटना स्थल पर पहुँचकर युवक के शव को कब्जे में लेकर इसकी सूचना परिजनों को दी। जानकारी के अनुसार भीमपुरा थाना क्षेत्र के सुनील यादव 35 वर्ष पुत्र श्रीराम यादव निवासी गोविन्दपुर किसी काम से अपनी बाइक से चौकियामोड़ जा रहा था अभी बस स्टेशन शिव मंदिर के पास पहुँचा था कि विपरीत दिशा से जा रहा ट्रक ने बाइक सवार सुनील यादव को रौंदते हुए पार कर गया जिससे सुनील की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। पुलिस घटना की सूचना के बाद पहुँचकर युवक के  शव को कब्जे में ले लिया। तथा ट्रक को भी कब्जे में ले लिया है।