सिकंदरपुर में बनेंगी पीएमजीएसवाई की आधा दर्जन सड़कें : -बोले विधायक गांव गांव में निवास करने वालों को अच्छी सड़क देना भाजपा सरकार का उद्देश्य
51.2 किमी सड़कों के लिए पारित हुआ 22 करोड़ 90 लाख
बलिया ।। उत्तर प्रदेश सरकार में शामिल दो सदस्यों के क्षेत्रों से अधिक विकास जिले की सिकंदरपुर विधानसभा में दिख रहा है। इसका रहस्योघाटन रविवार को भी हुआ। मौका था सिकंदरपुर विधायक संजय यादव की प्रेस वार्ता का। हालांकि विधायक ने इस दौरान अपने क्षेत्र में पारित प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत पारित सड़कों की चर्चा ही की। विधायक ने कहा कि सिकंदरपुर क्षेत्र में सरकार ने आधा दर्जन सड़कों को पारित किया है। क्षेत्र में कुल 51.2 किमी सड़क कुल 22 करोड़ 90 लाख रुपये खर्च होंगे।
अपने आवास पर हुई प्रेसवार्ता में विधायक ने कहा कि जिन सड़कों का निर्माण होना है उनमें सिकंदरपुर से कठौड़ा 7.2 किमी, नवरतनपुर से जमुई 5किमी, सिकंदरपुर से दुलाराय का पचरा जगदरा 5किमी, सिकंदरपुर से बघुड़ी सरियाव 6किमी, रतसड़ से एकईल 10 किमी व बबुरानी से मनियर 13 किमी सड़क बनेगी। विधायक ने कहा कि वर्ष 2017 के बाद से सिकंदरपुर क्षेत्र में 200 करोड़ से अधिक की सड़कें बन रही है। सरकार का यह उद्देश्य है कि गांव गांव में रहने वाले लोगों को अच्छी सड़कें उपलब्ध कराया जाय। कहा कि सिकंदरपुर में बन रही सड़कें निर्माण पूर्ण होने के बाद यहां की आर्थिक गतिविधियों को तेज करेंगी।