Breaking News

मतदाता दिवस पर मतदाताओं को दिलायी गयी मतदान करने की शपथ

 




संतोष शर्मा

सिकन्दरपुर, बलिया।। गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज के प्रांगण में में सोमवार को मतदाता दिवस मनाया गया और मतदाताओं को जागरूकता और मतदान के लिए शपथ दिलाई गई। विद्यालय के प्रबंधक डॉo नरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि लोकतंत्र में मतदान की भूमिका प्रमुख होती है और प्रत्येक मतदाता निष्पक्ष, निर्भीक, जाति वर्ग और धर्म से ऊपर उठकर मतदान करें और अनिवार्य रूप से मतदान करें। इस दौरान विद्यालय में मौजूद सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित उपस्थित छात्र-छात्राओं को को जागरूक किया गया और संकल्प भी दिलाया गया। 

इस दौरान प्रमुख रुप से प्रधानाचार्य राजेश गुप्ता, हीरालाल वर्मा, मदन मोहन गुप्ता, हेमंत राय, अमरजीत गुप्ता,दिलीप तिवारी, कविंदर वर्मा, ओम प्रकाश वर्मा, तेज प्रकाश पांडेय, शौकत अली, अमृत कांत सिंह, घनश्याम, प्रकाश सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं व कर्मचारी गण मौजूद रहे संचालक त्रिलोकी नाथ पांडे ने किया ।