आशाओं और संगिनियों ने दिया दिवंगत सीएमओ डॉ जितेंद्र पाल को भावभीनी श्रद्धांजलि
स्व डॉ जितेंद्र पाल : आपको न भूल पाएंगे हम
बलिया।आज,सोमवार को कैम्प कार्यालय पर शोकसभाका आयोजन जिला आशा संघ बलिया की जिलाधयक्ष पूनम पाण्डेयकी अध्यक्षता में हुई,जिसमें जनपद बलिया के मुख्यचिकित्साधिकारी डाँ.जितेन्द्र सिंह पाल के कोरोनो वायरस महामारी से मृत्यु पर गहरा शोक प्रकट किया गया, तथा उपस्थित आशाएँ व संगिनियों ने दो मिन्ट का मौन रखकर,ईश्वर से प्रार्थना की कि गतात्मा को शान्ति एंव स्वर्ग तथा परिवारजनोंको दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।जिलाध्यक्ष पूनम पाण्डेय ने कही की सीएमओ डाँ.पाल जी मिलनसार और ईमानदार थे, समस्याओं के समाधान हेतु त्वरित निर्णय लेते थे, उनके निधन से स्वास्थय विभाग की अपूरणीय क्षति हुई है, जिसकी भरपाई संभव नहीं है।
शोकसभा में एएनएम ज्योत्सना सिंह,आशा सिंह,संगिनि प्रेमकुमारी यादव,विद्यावती सिंह,मन्जु राय,अनिता राय,कंचन सिंह,आशा रागिनि सिंह,मन्दरावती राजभर, जया सिंह,अनिता पाण्डेय, रिंकी, अंजली, श्वेता सिंह,पूनम, किरण सिंह,सामराजी पाल,ऊषा सिंह,सुनिता राम,कामिनी सिंह,राजमुनी पासवान,आशा यादव,सुनिता सिंह,पुष्पा सोनी, बाची राजभर,ललिता हरिजन,कालिन्दी, फुलकुमारी, आरती राय,मीना दुबे आदि मोजुद थीं।शोकसभा की अध्यक्षता ,जिलाध्यक्ष पूनम पाँण्डेय और संचालन आशा मीना सिंह ने किया।