Breaking News

सूचना कर्मी समेत छह को मिला प्रशस्ति पत्र : गीत-संगीत के जरिए मनाया गणतंत्र दिवस






गीत-संगीत के जरिए मनाया गणतंत्र दिवस


बलिया: संस्कार भारती के तत्वाधान में केपी मेमोरियल संगीत विद्यालय, रामपुर उदयभान पर गणतंत्र दिवस मनाया गया। विद्यालय के विद्यार्थियों ने गीत-संगीत के जरिए संविधान और शहीदों के योगदान के महत्व को समझाया। भाजपा नगर अध्यक्ष अभिषेक सोनी ने बतौर मुख्य अतिथि झंडारोहण किया। विशिष्ट अतिथि भोला प्रसाद आग्नेय ने संविधान विश्व में सर्वश्रेष्ठ बताया। संस्कार भारती के अध्यक्ष राजकुमार मिश्र ने आभार जताया। अध्यक्षता हरेराम दुबे व संचालन प्रेमप्रकाश पांडे ने किया।

सूचना कर्मी समेत छह को मिला प्रशस्ति पत्र


बलिया: मुख्य विकास अधिकारी विपिन कुमार जैन ने सूचना कर्मी देशदीपक यादव और 5 अधिकारियों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशंसा पत्र दिया है। इसमें डिप्टी कलेक्टर सर्वेश यादव, रोजगार सहायता अधिकारी शिवकांत यादव, भूमि संरक्षण अधिकारी संतोष यादव, ईओ रेवती मृदुल सिंह, पीओ डूडा अरविंद पांडेय, डीआरडीए के अनिल मौर्य व सूचना विभाग के देशदीपक यादव को गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रशंसा पत्र देकर हौसला बढ़ाया।