भव्य कलश यात्रा के साथ लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का हुआ शुभारंभ
नरही (बलिया) ।। बलिया जनपद के विकासखंड सोहांव अंतर्गत ग्राम सभा दौलतपुर में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का शुभारंभ रविवार के दिन कलश यात्रा एवं शोभायात्रा के साथ किया गया।सुबह 7:00 बजे ही हजारों की संख्या में भक्त उजियार घाट गंगा तट पर पहुंचकर कलश में जल भरकर हाथी घोड़ा और बैंड बाजे के साथ यज्ञ स्थल पर पहुंचे। श्री अवतार ब्रह्म बाबा के स्थान पर 3 जनवरी से 11 जनवरी तक चलने वाले इस यज्ञ में वृंदावन से आए कलाकारों द्वारा प्रतिदिन रामलीला व रासलीला भी प्रस्तुत किया जाएगा।
आयोजक श्री श्री 108 बाल संत श्री हरिदास जी महाराज (रामायणी अयोध्या धाम) के साथ ही श्री विजय दास जी महाराज, यज्ञ आचार्य पंडित लाल जी शास्त्री जी व कथा वाचिका मानस मंजरी कुमारी साधना जी (अयोध्या) का प्रवचन होगा। शोभा यात्रा और कलश यात्रा में स्थानीय पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रही। और सोशल डिस्टेंस का पालन कराया। 11 जनवरी को पूर्णाहुति के बाद वृहद भंडारे का आयोजन किया जाएगा।कलश यात्रा एवं शोभायात्रा में प्रमुख रूप से राणा सिंह, कृष्णानंद सिंह'बबलू', राजेश सिंह, राहुल सिंह, अरविंद सिंह, गगन सिंह, सीटू सिंह, भानु प्रताप सिंह, संजय सिंह सहित हजारों की संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।