दुकानों में आग लगाने वाला गिरोह सक्रिय,पुलिस की नाक के नीचे हो रहा है खेल,तीसरी दुकान में लगायी गयी आग
दिग्विजय सिंह
नगरा बलिया ।। स्थानीय पुलिस की निष्क्रियता से अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा नगरा बाजार में दुकान जलाने का सिलसिला जारी है और पुलिस हाथ धरे बैठी है ।दो दुकानों को खाक करने के बाद गुरुवार की रात तीसरी दुकान को खाक करने का प्रयास किया गया । नगरा रसड़ा मार्ग पर जनता इंटर कॉलेज गेट के समीप स्थित कॉपी किताब के दुकान के दरवाजे को गुरुवार की रात शरारती तत्वों ने पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास किया। संयोग अच्छा था कि दरवाजा के अंदर लगायी गयी प्लाई ही जली और आग अपने आप बुझ गयी। अन्यथा भारी नुकसान हो सकता था। पीड़ित ने अज्ञात तत्वों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दे दी है।
थाना क्षेत्र के भंडारी निवासी जीतेन्द्र यादव की जनता इंटर कॉलेज गेट के समीप किताब कॉपी की दुकान है। दुकानदार प्रतिदिन की तरह सायंकाल दुकान बन्द कर घर चला गया। रात को किसी वक्त शरारती तत्वों ने दुकान के दरवाजे पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दिया और डिब्बे में बचा पेट्रोल छोड़ कर भाग गए। संयोग अच्छा था कि आग लगने से दरवाजे के अंदर लगायी गयी प्लाई जल गयी और आग अपने आप बुझ गयी । अन्यथा दुकान में रखी लाखो रुपए की कॉपी किताब के साथ ही अन्य स्टेशनरी के समान जलकर राख हो जाता।घटना की जानकारी जीतेन्द्र को सुबह तब हुई, जब वह अखबार का बंडल उतारने के लिए दुकान पर आये। पीड़ित ने घटना की जानकारी डॉयल 112 को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस मौका मुआयना कर चली गई। पीड़ित ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध पुलिस को तहरीर दे दी है। इसी तरह की घटना 19 दिसम्बर को भी बाजार में हुई थी। पोस्ट ऑफिस के पास स्थित गुमटी में शरारती तत्वों ने आग लगा दिया था। जिसमें गुमटी में रखा फोटो स्टेट मशीन ,कम्प्यूटर, लेमिनेशन मशीन सहित दो लाख रुपए का स्टेशनरी व अन्य सामान जलकर खाक हो गया था। बाजार में बढ़ रही इस तरह की आगलगी की घटनाओं से व्यापारियों में दहशत व्याप्त है, वहीं पुलिस की कार्यप्रणाली पर उंगली उठने लगी है।