ससुरालियों के द्वारा जलाकर मारने का मृतका के भाई ने लगाया आरोप,मुकदमा कायम
बलिया ।।
बलिया पीएम कराने पहुँचे नव विवाहिता मृतका के परिजन ने ससुरालियों को जलाकर मारने का लगाया आरोप।
गड़वार थाना क्षेत्र के बुढऊ गांव की लड़की की शादी 25 फरवरी2020 को रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के अठीलापूरा में हुई थी ।
मृतका के परिजनों ने बताया कि लड़की को शादी के बाद से ही ससुराली कर रहे थे परेशान ।
एक वर्ष भी नही चली शादी परिजनों ने लगाया जलाकर मारने का आरोप
परिजनों ने रसड़ा कोतवाली में दिया तहरीर मुकदमा हुआ कायम ।
पुलिस ने शव का कराया अंत्यपरीक्षण अभी किसी की इस मामले में नही हुई गिरफ्तारी
बाईट -मृतिका का भाई