Breaking News

भव्य व दुल्हन की तरह सजी पुलिस चौकी,बनी आकर्षण का केंद्र

 




अभियेश मिश्र

बेल्थरारोड ( बलिया )।। सीयर पुलिस चौकी प्रभारी आरके सिंह द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस चौकी को भव्य एवं आकर्षक रूप से सजाया गया है। सजावट के बाद पुलिस चौकी नये और आकर्षक लुक में दिख रही है। वही इसकी भव्य सजावट लोगो का आकर्षण का केन्द्र बन गयी है। 

भव्य और आकर्षक तरीके से सजी चौकी पर  इंचार्ज आरके सिंह मंगलवार को गणतंत्र दिवस  पर झंडारोहण कर अपने पुलिस बल के साथ तिरंगे को सलामी देंगे।  चौकी इंचार्ज आरके सिंह का कहना कि यह एक राष्ट्रीय पर्व है। इस तरह का जज्बा और उत्साह  राष्ट्रीय पर्व के प्रति  नये  युवा पुलिस कर्मियों को सीख देने का काम करेगा और इससे प्रेरणा लेकर भविष्य में नये पुलिस कर्मी व अन्य  लोग भी इस तरह का कार्य करेंगे।