Breaking News

तालिबानी सजा देने वाले बुरे फंसे,1पहुंचा हवालात,शेष की तलाश

 


मोबाइल चोरी के आरोपी लड़के को सरेआम पीटना ,सड़क पर घसीटना पड़ा भारी,वीडियो हुई वायरल तो पहुंच गये हवालत

मधुसूदन सिंह

बलिया ।। मोबाइल चोरी के आरोपी किशोर को सरेआम बेरहमी से पीटना,सड़क पर घसीटना युवक पर बहुत भारी पड़ा है । जहां मोबाइल चोर को हवालात में होना चाहिये तो वही पीटने में अपना रसूख दिखाने वालों में से एक को हवालात में जाना पड़ा है और शेष की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है । चोर को तालिबानी सजा देना इतना भारी पड़ेगा,शायद ही गिरफ्तार युवक व इसके साथियो ने सोचा होगा ।आखिरकार मोबाइल चोर लड़के को तालिबानी सजा देना उनके लिए भारी पड़ गया जिन्होंने कानून को हाथ में लेने का प्रयास किया।  





बता दे कि कल शाम को सदर कोतवाली क्षेत्र का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमे भीड़ तन्त्र के बीच कुछ लोग एक लड़के को घसीटते हुए ले जाते है और उसे मारा-पीटा जाता है। वायरल वीडियो की पड़ताल करते हुए बलिया पुलिस ने मामले को तत्काल संज्ञान लिया। वही स्थानीय पुलिस के द्वारा मामले की जांच में वीडियो सही पाया गया । जहाँ पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया, वही शेष लोगों की तलाश में जुट गयी है। बलिया पुलिस इस मामले में आरोपी के ऊपर विभिन्न धराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी गयी है। बलिया एक्सप्रेस की आम लोगो से सलाह है कि अति उत्साह में कानून को अपने हाथों में न ले, क्योकि इससे आरोपी की जगह आपको जेल जानी पड़ सकती है ।

बाइट शहर कोतवाल विपिन सिंह