Breaking News

यूपी में 10 आईएएस अफसरों के तबादले

 



ए कुमार

.लखनऊ: 


ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा की नाराजगी पड़ी भारी


अपर मुख्य सचिव ऊर्जा अरविंद कुमार हटाए गए 


लेकिन अरविंद कुमार का कद बरकरार


अपर मुख्य सचिव अवस्थापना और औद्योगिक विकास का जिम्मा दिया गया

 जो पावर कॉरपोरेशन का कबाड़ा करे उसको औघोगिक विकास मे भेजने की परंपरा क़ायम ! 

मायावती के क़रीबी रहे अरविंद कुमार एसीएस औघोगिक विकास ! 

यूपी में 10 आईएएस अफसरों के तबादले 


अरविंद कुमार एसीएस औद्योगिक विकास 


राधा एस चौहान एसीएस वित्त बनी 


संजीव मित्तल को वित्त विभाग से हटाया गया 


संजीव मित्तल एसीएस वाणिज्यकर बने 


रजनीश दुबे एसीएस नगर विकास बने 


दीपक कुमार से नगर विकास हटा


प्रमुख सचिव आवास बने रहेंगे दीपक कुमार 


आलोक कुमार प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा बने


चीफ सेक्रेटरी को आईआईडीसी का भी चार्ज 


आलोक सिन्हा से वाणिज्यकर विभाग हटा 


एम देवराज बिजली के नए चेयरमैन बने


एम देवराज प्रमुख सचिव ऊर्जा भी बने रहेंगे 


आलोक कुमार तृतीय सचिव तकनीकी शिक्षा


मुख्यमंत्री के सचिव हैं आलोक कुमार तृतीय