Breaking News

रोजगार सेवकों को 14 हजार मानदेय दिलाने के लिए संजय दीक्षित ने शुरू की पदयात्रा




  बलिया ।। मनारेगा योजना में कार्यरत ग्राम रोजगार सेवकों के मानदेय को ₹14000 तक करने की मांग को लेकर केंद्रीय रोजगार गारंटी परिषद के पूर्व सदस्य संजय दीक्षित ने प्रदेश व्यापी पदयात्रा की शुरुआत बलिया के शहीद पार्क से शुरू करते हुए आज फेफना, चितबड़ागांव, नरही, लक्ष्मणपुर, सोहाँव होते हुए भरौली स्वामी सहजानंद पार्क तक पहुंच गए हैं । प्रत्येक चौराहों पर इस पदयात्रा का स्वागत करते हुए सैकड़ो की संख्या में रोजगार सेवक जुड़कर संजय दीक्षित की आवाज को और बुलंद करते नजर आये ।

श्री संजय दीक्षित ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए बताया कि पदयात्रा उत्तरप्रदेश के प्रत्येक जिले के लगभग हर ब्लॉक से होते हुए 500 किमी  की यात्रा तय करते राजधानी लखनऊ में ही रुकेगी । आज की पदयात्रा में प्रमुख रूप से सोहाँव ब्लॉक रोजगार सेवक के संरक्षक हेमंत राय'अतुल', जिला उपाध्यक्ष अभिषेक पाण्डेय, जिला संरक्षक आशुतोष पाठक, ब्लॉक अध्यक्ष सोहाँव धीरेन्द्र, महामंत्री -विजय यादव, जेई राकेश, एपीओ भरत, घनश्याम, उपाध्याय सुनीता, ज्योति, विंध्याचल, राघवेंद्र समेत जिले के अन्य ब्लॉक के भी रोजगार सेवक अधिक तादाद में शामिल थे ।