निःशुल्क नेत्र कैम्प में 150 की हुई जांच,दी गयी मुफ्त दवाई भी
बेल्थरारोड ( बलिया )। सहर एजुकेशनल सोसायटी सोनाडीह मोड़ बिल्थरारोड की ओर से आयोजित क्षेत्र के गरीब, मजलूम व असहाय वर्ग के लिए शनिवार को एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ओपीडी में कुल 150 मरीज का जांच कर निःशुल्क दवा दिया गया जिसमे मोतियाबिंद के 30 मरीजो को ऑपरेशन कराने के लिए सुझाव दिया गया। निःशुल्क नेत्र जांच शिविर शनिवार को नगर के सोनाडीह मोड़ स्थित एम.एस. यू. हाइस्कूल के परिसर में 11 बजे दिन से 3 बजे दिन तक किया गया। श्री साईं नेत्रालय गोरखपुर के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं फेको सर्जन डा. ए.पी. त्रिपाठी द्वारा मरीजो का उपचार व जांच आटो रिफ्रेक्तो मीटर, स्लिट लैम्प व आफ़थैइल्मो स्कोप से किया गया।
सोसायटी के चेयरमैन डा. सुल्तान अहमद ''आजमी'' व प्रबन्धक डा. शेख अबुजर ने संयुक्त रूप से इस शिविर की सफलता पर धन्यवाद ज्ञापित किया है। इस शिविर में डा. विवेक चौवे, डा. अजय गिरि, डा. एहसानुल्लाह अंसारी, केपी त्रिपाठी, डा फैसल ऊमर, डा महफूज अंसारी व डॉ जुनैद का विशेष सहयोग रहा।