Breaking News

शतचंडी पाठ का आयोजन,16 को होगी पूर्णाहुति






महथापार सिकंदरपुर बलिया ।। स्थानीय ग्राम सभा स्थित दुर्गा मंदिर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 12 फरवरी से शतचंडी पाठ शुरू हो गया है । यह पाठ 16 को पूर्णाहुति व भंडारे का साथ पूर्ण होगा ।

 बता दे कि यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष  दिलीप कुमार तिवारी ;प्रदीप कुमार; तिवारी संतोष कुमार तिवारी;सत्य प्रकाश तिवारी ;ज्ञान प्रकाश तिवारी के द्वारा मां दुर्गा मंदिर पर कराया जाता है । यह पाठ  पंडित मनीष जी द्वारा कराया जा रहा हैं ।