Breaking News

छोटा पैकेट बड़ा धमाल जारी,भाविक ने एक सप्ताह में जीते 2 स्वर्ण 1 रजत 1 कांस्य

 


पंचकूला ।। सेंट सोल्जर्स स्कूल, सेक्टर-16, पंचकुला के 7 वर्षीय भाविक जिंदल ने स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन चंडीगढ़ द्वारा 20 फरवरी, 2021 को देव समाज कॉलेज फॉर विमेन, सेक्टर-45, चंडीगढ़ में आयोजित द्वितीय ओपन ट्राइसिटी स्पोर्ट्स ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2021 में दो पदक जीतकर शानदार प्रदर्शन किया जिसमें ट्राइसिटी के खिलाड़ियों ने भाग लिया। भाविक ने बोर्ड ब्रेकिंग इवेंट में गोल्ड मेडल और ताइक्वांडो में सिल्वर मेडल जीता।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री प्रभाकर, हरियाणा ताइक्वांडो एसोसिएशन के महासचिव और विशिष्ट अतिथि चंडीगढ़ के देव समाज कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ मीना चोपड़ा थी।

बता दे कि भाविक अभी कक्षा दो में पढ़ रहा है। वह 2018 से ओनेक्स ताइक्वांडो अकादमी के श्री सतिंदर सिंह से ताइक्वांडो कौशल सीख रहा हैं।इसके पहले पिछली 14 फरवरी को पंचकूला में आयोजित चैंपियनशिप में भी भाविक ने एक स्वर्ण व एक कांस्य पदक जीता था ।