क्या 2011 में हुई एसआई नागरिक पुलिस प्रोन्नत परीक्षा में जमकर हुई धांधली , सुप्रीम सुनवाई कल
ए कुमार
नईदिल्ली ।।
पुलिस भर्ती बोर्ड में हुई बड़ी धांधली,
2011 में हुई एसआई नागरिक पुलिस प्रोन्नत परीक्षा में जमकर हुई धांधली,
मामले में सुप्रीम कोर्ट में दायर है याचिका गुरुवार को होगी सुनवाई ,
अधिकारियों द्वारा कॉपी जांचने के मामले में सामने आई लापरवाही
आरटीआई में हुआ खुलासा, दो अधिकारियों द्वारा निबन्ध विषय मे अलग-अलग नम्बर दिए जाने की बात आई सामने,
एक परीक्षके ने किया पास तो दूसरे ने कर दिया फेल,
गणित,रीजनिंग और कानून के पेपरों में पास लोगों को निबन्ध में किया फेल,
तीन पेपरों पर आधारित थी परीक्षा,मैथ रीजनिंग -100 नम्बर,कानून-100 नम्बर,निबन्ध में 100 नम्बर
50 प्रतिशत अंक पाने वाले को माना गया था उत्तीर्ण
हताश पुलिसकर्मियों ने आरटीआई से कॉपी देखने की मांग की तो मामले को अधिकारियों ने टरकाया