बजट 2021-22 : प्रमुख बातें, जाने यहां
बजट 2021-22 : प्रमुख बातें, जाने यहां
ए कुमार
नईदिल्ली ।।
कोरोना काल में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया पेपरलेस बजट
डिजिटल बजट पेश करने वाली पहली वित्त मंत्री हैं निर्मला सीतारमण
100 और जिलों में मिलेगी सीएनजी और रसोई गैस डिस्ट्रीब्यूशन की सुविधा
पश्चिम बंगाल के लिए 25,000 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाएं.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2021-22 संसद में पेश कर दिया है। कोविड-19 महामारी के चलते बजट पहली बार पेपरलेस तरीके से पेश किया गया है। वित्त मंत्री एक टैबलेट में बजट से जुड़े दस्तावेज लेकर संसद में पहुंची और अपना बजट भाषण दिया। यह एक अंतरिम बजट समेत मोदी सरकार का नौवां बजट है। लंबे लॉकडाउन की वजह से अर्थव्यवस्था को लगी तगड़ी चोट को ठीक करने के लिए वित्त मंत्री ने बजट 2021-22 में क्या अहम घोषणाएं की हैं, आइए आपको बताते हैं ।
ऊर्जा क्षेत्र के लिए बड़े ऐलान
वर्ष 2021-22 में एक हाइड्रोजन एनर्जी मिशन शुरू करने का प्रस्ताव किया गया है, जिसके तहत ग्रीन पावर स्रोतों से हाइड्रोजन को पैदा किया जा सकता है। उज्ज्वला स्कीम का विस्तार किया जाएगा जिसमें 1 करोड़ और लाभार्थियों को शामिल किया जाएगा, इसके साथ ही अगले 3 वर्षों में 100 और अधिक जिलों को सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क से जोड़ देंगे। जम्मू व कश्मीर संध राज्य क्षेत्र में एक गैस पाइप लाइन परियोजना शुरू की जाएगी।
पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए 18 हजार करोड़ रुपये
सरकार ने शहरी क्षेत्रों में सार्वजनिक परिवहन को मजबूती प्रदान करने के लिए सोमवार को 18,000 करोड़ रुपये की योजना की घोषणा की। वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण ने लोकसभा में पहला कागजरहित आम बजट प्रस्तुत करते हुए कहा कि दिसंबर 2023 तक ब्रॉड गेज रेल पटरियों का शत-प्रतिशत विद्युतीकरण होगा। उन्होंने कहा कि रेलवे के लिए रिकॉर्ड 1,10,055 करोड़ रुपये मुहैया कराये जाएंगे जिसमें से 1,07,100 करोड़ रुपये 2021-22 में पूंजी व्यय के लिए निर्धारित होंगे।