Breaking News

आईपीएस तबादला एक्सप्रेस : कासगंज कांड से रुकी तबादला एक्सप्रेस,48 से 72 घण्टे में पुनः दौड़ने की संभावना

 


ए कुमार

लखनऊ ।। कासगंज घटना घटने से आईपीएस तबादले की लिस्ट जारी होने से रुक गयी है ।  अगले 48 से 72 घंटों में  तबादला एक्सप्रेस के दौड़ने की संभावना है । इस एक्सप्रेस में एसपी से लेकर  डीआईजी स्तर  वाले अधिकार सवार होंगे । सूत्रों के अनुसार इस एक्सप्रेस के यात्रियों की संख्या  बड़ी है,लगभग 3 से 4 लिस्ट जारी होने की संभावना है ।