Breaking News

यूपी में 636815 हेल्थ वर्करों को लगा कोरोना का टीका



ए कुमार 

लखनऊ ।।  05 फरवरी, 2021 को उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों के 1177 सत्रों पर हेल्थ केयर वर्कर एवं फ्रंट लाइन वर्कर के लिये कोविड टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए। इस दौरान कोविशील्ड एवं कोवैक्सीन वैक्सीन का उपयोग किया गया। कुल 68488 हेल्थ केयर वर्कर लक्ष्य के सापेक्ष कुल 47714 (69.67%) एवं 55935 फ्रंट लाइन वर्कर लक्ष्य के सापेक्ष कुल 36395  (65.07%)  फ्रंटB लाइन वर्कर का कोविड टीकाकरण किया गया। आज तक कुल 636815 हेल्थ केयर वर्कर का टीकाकरण पूर्ण कर लिया गया है। आज प्रतिरक्षित किए गए लाभार्थियां को द्वितीय खुराक दिनांक 05 मार्च, 2021 को दी जाएगी। छूटे हुए समस्त स्वास्थ्य कर्मियों के लिए कोविड टीकाकरण का माप अप अभियान दिनांक 15 फरवरी, 2021 को आयोजित किया जाएगा।


प्रदेश के 5 जनपदों-देवरिया, उन्नाव, बाराबंकी, बलरामपुर एवं औरैया द्वारा सर्वोत्तम प्रदर्शन किया गया। प्रदेश के 5 जनपदों-कानपुर नगर, बहराइच, हाथरस, गोण्डा एवं आजमगढ़ द्वारा कोविड टीकाकरण में अपेक्षा से कम प्रदर्शन किया गया।


प्रदेश के सभी जनपदां में संचालित इस अभियान में जिलाधिकारियों उपजिलाधिकारियों सहित फ्रंट लाइन वर्कर के अन्तर्गत कोविड टीकाकरण कार्यक्रम में पुलिस कर्मी, होम गार्ड, सिविल डिफेंस, सफाई कर्मचारी, रेवन्यू विभाग के कर्मचारी, अर्द्धसैनिक बलों और सेना के जवान एवं अधिकारियों का टीकाकरण किया गया। साथ हीं निजी क्षेत्र के वरिष्ठ चिकित्सकों सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों तथा समस्त संवर्ग जैसे चिकित्सक, लैब टेक्नीशियन, स्टॉफ नर्स के द्वारा कोविड टीकाकरण कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया गया। किसी भी स्थान पर कोई गंभीर प्रतिकूल प्रभाव की घटना नहीं हुई। वर्तमान तक सभी लाभार्थी सुरक्षित एवं स्वस्थ्य हैं। 


फ्रंट लाइन वर्कर के कोविड टीकाकरण के आगामी सत्र दिनांक 11, 12 एवं 18 फरवरी 2021 को प्रदेश के समस्त जनपदों में आयोजित किए जाएंगे। टीकाकरण सम्बन्धी किसी भी समस्या के लिए राज्य हेल्पलाइन नम्बर 104 और राष्ट्रीय हेल्पलाइन नम्बर 1075 पर सम्पर्क किया जा सकता है।