रहमते दोआलम कांफ्रेंस का आयोजन 7 फरवरी को
सिकन्दरपुर(बलिया) ।। नगर के मोहल्ला भिखपुरा में नवजवान कमेटी की तरफ से 7 फरवरी दिन रविवार को रात में एशा के नमाज के बाद "रहमते दोआलम कांफ्रेंस"का आयोजन किया गया है, जिस में अनेक प्रमुख ओलेमा व शोअरा हजरत भाग लेंगे।यह जानकारी आयोजन समिति के सदर हाफिज फरदीन ने दी है।
बताया कि कांफ्रेंस में मुख्य वक्ता के रूप में मौलाना मुश्ताक़ अहमद चिश्ती व मुफ़्ती अलाउद्दीन भाग लेंगे।जबकि नात खां सैफ रजा छपरा वी(बिहार),गुलाम यजदानी बलियावी व कारी फिरोज बलियावी भी शिरकत करेंगे।