Breaking News

पेट्रोल टैंकर हुआ अनियंत्रित, इनोवा में मारी टक्कर,7 की गयी जान

 


ए कुमार

मथुरा ।। मंगलवार की देर रात  यमुना एक्सप्रेसवे पर पेट्रोल के टैंकर ने  इनोवा में जोरदार टक्कर  मार दी जिससे 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी है। यह घटना थाना नौहझील अंतर्गत एक्सप्रेस वे पर देर रात हुई है। इस घटना में  7 लोगोँ की मौत से  पुलिस प्रशासन में  हड़कंप मच गया ।




घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी नवनीत चहल एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर तत्काल मौके पर पहुंच गये ।पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया ।

घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि देर रात यमुना एक्सप्रेसवे पर माइलस्टोन 68 के समीप आगरा की तरफ से एक टैंकर तेल लेकर जा रहा था । बताते हैं कि तभी टैंकर अनियंत्रित होते हुए डिवाइडर तोड़कर दूसरी तरफ जा पहुंचा और इनोवा कार में टक्कर मार दी , जिसमे सवार मनोज,45 वर्ष,बबिता 40 वर्ष,अभय 18 वर्ष ,हेमंत 16 वर्ष ,अनु 11 वर्ष ,हिमाद्री ,के साथ चालक राकेश 39 वर्ष की मौत हो गयी ।इनोवा सवार जींद हरियाणा निवासी 7 लोगों की मौत हो गई।एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया हादसे में जींद हरियाणा की इनोवा सवार सात लोगों की मौत हो गई है।