Breaking News

डीएम बनकर गैस एजेंसी दिलाने के नाम पर 84 लाख की ठगी करने वाला जालसाज गिरफ्तार



 

कुमार

वाराणसी ।। मामला वाराणसी के लंका थाना अंतर्गत मारुति नगर का है जहां एनटीपीसी में महाप्रबंधक के पद पर तैनात जय शंकर चौबे पुत्र कमला प्रसाद चौबे से गैस ऐजेंसी  दिलाने के नाम पर  प्रमोद कुमार दुबे s/o  हरीश चंद्र दुबे ने 84 लाख रुपए ठग लिए और 10 लाख देने का दबाव बनाने लगा। प्रमोद कुमार दुबे अपने आप को  फैजाबाद का डीएम बताकर पैसे की ठगी करता था और पैसा न देने पर पूरे परिवार को तबाह करने की धमकी देता था। पीड़ित जयशंकर चौबे ने अपनी आपबीती पुलिस को बताई। लंका की क्राइम टीम ने मुखबिर खास कि सूचना पर जाल बिछाकर प्रमोद कुमार दुबे को नारिया गेट के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से  एक मोटरसाइकिल up63 ac 7312 और 3 मोबाइल तथा गैस एजेंसी के फर्जी दस्तावेज बरामद किया गया। पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ धारा 419,420467,468,471,

506,386 के तहत मुकदमा दायर किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी प्रभारी नगवा श्री प्रकाश सिंह, उपनिरीक्षक उपेन्द्र यादव और उपनिरीक्षक शशि प्रकाश सिंह शामिल थे।


.