Breaking News

9 फरवरी से पूर्ण रूप से संचालित होंगी कक्षा 9 से 12 की कक्षाएं




ए कुमार

लखनऊ ।। माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्रदेश के समस्त बोर्डों (कक्षा- 9, 10, 11, 12) के विद्यालयों को आगामी 09 फरवरी से पूर्ण रूप से संचालित किए जाने का निर्णय किया गया है ।

प्रदेश सरकार द्वारा सम्यक विचारोपरांत माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्रदेश के समस्त बोर्डों (कक्षा- 9, 10, 11, 12) के विद्यालयों को आगामी 09 फरवरी से पूर्ण रूप से संचालित किए जाने का निर्णय लिया गया है।

         उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा जी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बोर्ड परीक्षाएं एवं सत्र को नियमित करने के दृष्टिगत माध्यमिक शिक्षा की कक्षाएं आगामी 09 फरवरी 2021 से पूर्ण रूप से संचालित की जाएंगी। माननीय मंत्री जी ने बताया कि कोविड-19 के दृष्टिगत विद्यालयों में  अध्ययन एवं अध्यापन का कार्य भौतिक रूप से बाधित रहा है। उप मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कक्षाएं कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए संचालित की जाएंगी।