सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त छात्रा को गणमान्यों ने किया सम्मानित
रमेश चंद गुप्ता
दुबहड़ बलिया।। स्थानीय क्षेत्र के जनाड़ी गांव अंतर्गत चकिया के बारी में रविवार की देर शाम एक समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा 2020 में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त छात्रा को ग्रामीणों द्वारा सम्मानित किया गया।
विदित हो कि शिल्पा पासवान पुत्री कन्हैया पासवान शहीद मंगल पांडेय इंटर कॉलेज नगवा बलिया के हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं गांव का नाम रोशन किया। सम्मान से अभिभूत होकर छात्रा शिल्पा पासवान ने गांव के लोगों एवं गणमान्य व्यक्तियों को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्रधान घनश्याम पांडेय, पूर्व प्रधान राजकुमार यादव, कमलेश पांडेय, गोविंद पाठक, प्रमोद पांडेय, विनोद पासवान, पवन गुप्ता, सुशील पांडेय, अशोक पांडेय, बबलू पांडेय, अमित राय, मनीष पासवान, छोटेलाल पासवान, शिवमुनि पांडेय, अजीत, अभिषेक, अंकित, संदीप, रिंकू, फत्ते आदि मौजूद रहे।