लकवाग्रस्त ससुर की सेवा से तंग आकर महिला ने की ससुर की हत्या
पंडा के कहने पर ससुर की गर्दन काटकर दे दी बलि
सीओ की अगुवाई में सरायअकिल पुलिस ने बहू को गिरफ्तार कर किया खुलासा
ए कुमार
चायल कौशाम्बी ।। सरायअकिल कोतवाली के अकबराबाद गांव में बीमार बुजुर्ग की गर्दन काट कर बलि के मामले का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने बहू को हिरासत में लेकर आला कत्ल बरामद कर उसे जेल भेज दिया।
एसपी अभिनंदन के कुशल निर्देशन और सीओ श्यामकांत की अगुवाई में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सरायअकिल पुलिस ने 48 घंटे में सफल तरीके से अनावरण करते हुए स्वतंत्र साक्ष्यों के बयान पर आलाकत्ल को भी बरामद किया है। पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर बहू सुमित्रा पत्नी रेधई पासी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि ससुर मृतक श्रीनाथ को कुछ दिन पहले लकवा हो गया था। ससुर की लगातार सेवा करते करते बहू काफी परेशान हो चुकी थी। इसी दौरान सुमित्रा ने एक पंडा का सहारा लिया और उसने सुमित्रा देवी को उसके ऊपर देवी आने की बात बताई। पंडा ने बताया कि अगर वह अपने ससुर की बलि दे दे तो उसके संकट दूर हो जाएंगे और परिवार सुखी रहेगा। पंडा की बात मानकर सुमित्रा ने अपने ससुर की बलि चढ़ा दी। शुक्रवार को पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी बहू को जेल भेज दिया।