हेलीकाप्टर में दुल्हन लाने का अरमान किया पूरा
ए कुमार
बुलंदशहर ।। बचपन मे अपने दोस्त से किये गये वादे को वर्षो याद रखने के बाद निकाह के बाद पूरा किया । निकाह के बाद दूल्हे ने अपने घर से महज 300 मीटर दूर रहने वाली दुल्हन को अपने घर हेलीकॉप्टर में लेकर आया । हेलीकॉप्टर में दुल्हन की विदाई चर्चा में है ।
बता दे कि दूल्हा और दुल्हन बचपन से ही एक दूसरे को प्यार करते थे । बचपन मे दूल्हे ने दुल्हन से वादा किया था कि तुमको हेलीकॉप्टर में विदा कराकर अपने घर ले जाऊंगा । इन दोनों के घरों का फैसला मात्र 300 मीटर का है । बावजूद दूल्हे ने वादा निभाने के लिये निकाह में हेलीकॉप्टर मंगवाया था ।
दुल्हन को हेलीकाप्टर में बिठा घुमाया दूल्हे ने कहा कि बचपन से तमन्ना थी दुल्हन को विदा कराते समय हेलीकॉप्टर में घुमाने की, जिसको आज पूरा किया है ।दूल्हा दुल्हन को बिठाकर हेलीकाप्टर ने गांव के कई चक्कर लगाए ।
पड़ोसी दुल्हन की हेलीकाप्टर से रुखसती क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गयी जिसको देखने के लिये आसपास के कई गांवों के लोग दूल्हा दुल्हन की उड़न खटोला की सवारी देखने के लिये पहुंचे थे ।यह बुलंदशहर कोतवाली देहात के गांव भाई पुरा का मामला का मामला है ।