कैप्टन (सेवानिवृत्त) ब्रह्मानंद तिवारी को दिल्ली में मिला परमवीर सृजन सम्मान से दिल्ली में हुए सम्मानित
डॉ सुनील कुमार ओझा की रिपोर्ट
बलिया ।। अखिल भारतीय चिंतन साहित्य परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा राष्ट्रीय केसरिया हिन्दू वाहिनी के राष्ट्रीय संरक्षक मार्गदर्शक कैप्टेन(डॉ)ब्रह्मानन्द तिवारी 'अवधूत' को दिल्ली के हिंदी भवन में आयोजित परमवीर चक्र विजेताओं पर लिखे अंतर्राष्ट्रीय काव्य ग्रन्थ के लोकार्पण के अवसर पर परमवीर सृजन सम्मान से अलंकृत किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय साहित्य संस्था काव्यकुल संस्थान के अध्यक्ष डॉ राजीव पाण्डेय के सम्पादन में विश्व के 12 देशों के 101 कवियों के कालजयी ग्रन्थ भारत के इक्कीस परमवीर के भव्य लोकार्पण समारोह में यह सम्मान श्री अवधूत जी द्वारा परमवीर चक्र विजेता कैप्टन मनोज पाण्डेय पर लिखी कविता के लिये केंद्रीय राज्यमंत्री पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल (डॉ) वी के सिंह , पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल वी के चतुर्वेदी , बी सी एफ के पूर्व एडिशनल डीजी पी के मिश्र दिल्ली साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष महेश चंद्र शर्मा, अंतरराष्ट्रीय समीक्षक डॉ ओम निश्चल, सुदर्शन चैनल के चेयरमैन सुरेश चव्हाणके ने दिया ।
इस अवसर पर सर्वप्रथम काव्यपाठ कर परमवीर चक्र विजेताओं को भावांजलि का सुवसर प्राप्त हुआ कैप्टन तिवारी को।परमवीर चक्र विजेताओं पर लिखी गयी यह कृति हिंदी साहित्य की अनुपम निधि है। जिसमें संकलन कर्ता की भूमिका गीतकार ओंकार त्रिपाठी ने निभाई है।इस अंतर्राष्ट्रीय आयोजन में देश विदेश के अनेक जाने माने कवियों ने शिरकत की।
इस ऐतिहासिक अवसर सम्मानित होने पर श्री अवधूत जी को धीरू राठौर,डॉ संजीव पाण्डेय, परमानन्द पाण्डेय, एडवोकेट राजीव मिश्र, केशव शरण सक्सेना, ब्यूरो चीफ नीलेश वर्मा,ब्यूरो चीफ दिलीप शर्मा,ब्यूरो चीफ आशीष तिवारी, गीतकार अमन तिवारी आदि बधाई देते हुए शुभकामनाएं व्यक्त की हैं साथ ही साथ बलियाएक्सप्रेस साप्ताहिक खबर के परिवार के सदस्यों ने भी शुभकामनाएं दी है।