एक को कट्टा ,तो दूसरे को कच्ची शराब के साथ किया गिरफ्तार
बेल्थरारोड बलिया ।। पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान में प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर मिश्रा थाना उभांव के मार्गदर्शन में गुरुवार को उ0नि0 दिनेश शर्मा मय हमराह उ0नि0 लालजी पाल व हमराहीगण द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग के दौरान गौरी पुल बहदग्राम भिण्डकुण्ड के पास से समय 19.30 बजे संजय सिंह पुत्र मधुबन सिंह निवासी रतनपुरा थाना हलधरपुर जनपद मऊ को गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से 01 अदद तमंचा .315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ।
वही गुरुवार को ही ऐसी ही चेकिंग में शिव मन्दिर बहदग्राम बहुताचक उपाध्याय के पास उ0नि0 राघव राम यादव व हमराहियों द्वारा समय 20.30 बजे छट्ठू साहनी पुत्र स्व0 साधूसरण निवासी धरहरा (हल्दीरामपुर) थाना उभांव जनपद बलिया को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया । पकड़े गये उपरोक्त अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना उभांव जनपद बलिया पर क्रमशः मु0अ0सं0 23/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 24/2021 धारा 60 आबकारी एक्ट पंजीकृत किया गया व नियमानुरा वैधानिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय भेजा गया ।
नाम पता अभियुक्तगण
1. संजय सिंह पुत्र मधुबन सिंह निवासी रतनपुरा थाना हलधरपुर जनपद मऊ
2. छट्ठू साहनी पुत्र स्व0 साधूसरण निवासी धरहरा (हल्दीरामपुर) थाना उभांव जनपद बलिया
2- 10 लीटर अवैध कच्ची शराब (बकब्जा अभि0 छट्ठू साहनी)
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. उ0नि0 दिनेश शर्मा थाना उभांव जनपद बलिया
2. उ0नि0 लालजी पाल थाना उभांव जनपद बलिया
3. उ0नि0 राघव राम यादव थाना उभांव जनपद बलिया
4. हे0का0 राजेन्द्र सिंह थाना उभांव जनपद बलिया
5. का0 संदीप कुमार थाना उभांव जनपद बलिया
6. का0 रणजीत सिंह यादव थाना उभांव जनपद बलिया