शादी से पहले ही घर जल कर हुआ राख,, परिजनो का रो रोकर हुआ बुरा हाल
फायर ब्रिगेड के न पहुंचने से एक सिलाई की दुकान भी जली
ए कुमार
कुशीनगर ।। जनपद के दुदहि अंतर्गत जंगल सिसवा बाजार के समीप रात्रि के समय लगभग 10 बजे मे अचानक घर में लगी बोर्ड मे शार्ट सर्किट से आग लग गया लोग जान पाते तब तक आग विकराल रुप धारण कर लिया और चार लोगों का घर जलकर खाक हो गया शोर सुनकर पहुंचे । स्थानीय लोगों द्वारा किसी तरह जब तक आग बुझायी गयी तब तक सब जलकर राख हो गया ।
जानकारी के मुताबिक मिठु प्रसाद कि लड़की की शादी तय हो चुकी थी, जिसकी तैयारी के लिए रखा नगदी, जेवर कपड़ा सहित सबकुछ इस अग्निकांड में जल गया । ग्रामीणों ने बताया कि अग्नि शमन को सूचना देने पर किसी सम्बंधित अधिकारी ने बताया कि गाडी़ अभी खाली नही है । नतीजन इस आग ने जिससे उमेश, हरिन्दर,महेंद्र, पारस की सिलाई मशीन की दुकान भी जल गयी । जलने से सारे सामान सहित लाखो की क्षति हो गयी । मौके पर पहुँच कर लेखपाल को फोन किया गया तो उन्होंने बताया कि जानकारी मिली है मौके पर पहुँच कर जाच कर रिपोर्ट भेजी जाएगीे ।
मौके पर पहुँचे समाजसेवी मुन्ना ने आर्थिक मदद कर पीड़ित परिवार को सान्त्वना दिया । उक्त गांव के ग्राम प्रधान अख्तर हुसैन , अजय कुमार यादव, तजमुल हुसैन, मुन्ना कुशवाहा के द्वारा खाद्य सामग्री सहित आर्थिक सहायता की गयी ।
.