Breaking News

सुहेलदेव जयन्ती मनाये जाने के सम्बन्ध में बैठक आयोजित कर सीडीओ ने दिये निर्देश।



मऊ ।। मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी कक्ष में आगामी 16 फरवरी,2021 को सुहेलदेव जयन्ती मनाये जाने के सम्बन्ध में एक बैठक सम्पन्न हुई। उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त खण्ड विकास अधिकारी को अपने-अपने ब्लाक में शहीद स्मारकों पर माल्यार्पण करने एवं शाम के समय दीप प्रज्वलित करने के निर्देश दिये। जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को परदहां ब्लाक में सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने के निर्देश दिये। इसके उपरान्त मुख्य विकास अधिकारी द्वारा खण्ड विकास अधिकारी को परदहां ब्लाक में साफ-सफाई एवं जयन्ती के अवसर पर टेन्ट आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त विभागो को अपने-अपने विभाग में संचालित योजनाओं की प्रदर्शनी लागने के भी निर्देश दिये।

उक्त अवसर पर जिला विकास अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता नगर पालिका सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे ।