डॉ हर्षिता तिवारी बनी एसडीएम ,क्षेत्र में खुशी की लहर,जनपद का बढ़ाया मान
बृजेश सिंह
भीमपुरा, बलिया ।। जिले के बिल्थरारोड तहसील के अन्तर्गत ग्राम सेमरी की मूल निवासी हर्षिता तिवारी ने UPSSC की परीक्षा मे प्रथम प्रयास में ही 20वां स्थान प्राप्त कर एसडीएम (SDM) पद प्राप्त किया है ।ज्ञातव्य हो कि हर्षिता अपने माता-पिता डॉ(श्रीमती) साधना तिवारी ,ई0श्री ईश्वरचंद तिवारी की सबसे बड़ी संतान हैं। श्री ईश्वरचंद तिवारी सिंचाई विभाग में असिस्टेंट इन्जीनियर पद से अवकाश प्राप्त एवं माता साधना तिवारी हिन्दी विषय में डाक्टरेट (Ph.D.) की उपाधि प्राप्त की हुई हैं। हर्षिता के पिता जी तीन भाई है,जिनमे श्री राजेन्द्र तिवारी,श्री जितेंद्र तिवारी इंजीनियर एवम स्व0 लक्ष्मीकांत तिवारी अध्यापक रहे है ।स्व0 लक्ष्मीकांत तिवारी का ही परिवार इस समय सेमरी में निवास कर रहा । प्रशासनिक सेवा (IAS) के लिए प्रयासरत हर्षिता ने हाईस्कूल एवं इण्टरमीडीएट की शिक्षा सेन्ट्रल हिन्दू गर्ल्स स्कूल वाराणसी से 96.5% अंक प्राप्त कर टाप किया था । इसके साथ ही NRS कालेज कलकता से MBBS (मेडिकल) की डिग्री 2017 में हासिल की हैं।
स्वभाव से प्रखर और उच्च प्रतिभा की धनी हर्षिता किताबें पढ़ने की बहुत शौकीन हैं और कत्थक नृत्य में काफी रूचि रखतीं हैं । चयन का श्रेय हर्षिता नें अपनें माता- पिता एवं गुरूजनों को दिया हैं । साथ ही बताया कि शिक्षा से बड़ा कोई दूसरा अस्त्र नहीं है। हर्षिता शुरू से ही पढ़ाई को बहुत अधिक महत्व देती थी तथा हमेशा अध्यन में संलग्न रहना उसका स्वभाव बन चुका था।
हर्षिता नें सेमरी गांव के साथ-साथ भीमपुरा थाना क्षेत्र, बिल्थरारोड एवं बलिया जनपद का मान बढाया है।गांव,क्षेत्र में चहुंओर खुशी का माहौल है। लोगो की हार्दिक इच्छा है की हर्षिता जल्द से जल्द गांव में आये और सम्मान समारोह आयोजित किया जाय ।सेमरी गांव के लोग इस मातृ शक्ति की सफलता पर अत्यधिक खुश है ।गांव के काजू मिश्र ने कहा कि नारी सशक्तिकरण का इससे उपयुक्त उदाहरण अन्य नही हो सकता ।हर्षिता की सफलता पर राजन मिश्र ,बबलू तिवारी,सोनू मिश्र,बिट्टू मिश्र,जुगनू मिश्र,प्रेम चन्द्र मौर्य,सन्तोष लाल आदि ने हर्ष व्यक्त किया ।