सैंड आर्टिस्ट ने पुलवामा शहीदों को रेत पर उकेर कर दी श्रद्धांजलि
बलिया ।। वैलेंटाइन डे भले ही युवाओं में मनाते हुए देखा जा रहा है। लेकिन हिंदुस्तान में 2 साल से इसे ब्लैक डे के रूप में आज 14 फरवरी को देख जा रहा है। कारण कि आज ही के दिन दो साल पहले पाक प्रशिक्षित आतंकियों ने हमारे बहादुर सीआरपीएफ के जवानों के काफिले पर छुप कर आरडीएक्स से हमला करके 40 जवानों को शहीद कर दिया था । तब से हिंदुस्तान में 14 फरवरी ब्लैक डे के रूप में घोषित हो गयी है ।
बलिया के कलेक्ट्रेट परिसर में सैण्ड आर्टिस्ट रूपेश सिंह ने अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि उन शहीदों को रेत पर उकेर कर दी है।जिसे रेत पर उकेरा हुआ देखा जा सकता है कि किस कदर इसे बनाया गया है। बता दें कि जिले के बाँसडीह तहसील अंतर्गत खरौनी गांव के निवासी रूपेश सिंह वाराणसी स्थित काशी विद्यापीठ में फाइन आर्ट्स के अध्ययनरत छात्र हैं और ये अपनी कला के माध्यम से रेत पर उकेरी गई कलाकृतियों को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में शामिल कराना चाहते है । इसके लिये इन्होंने अपनी दाढ़ी निश्चय पूर्ण होने तक न बनवाने का प्रण भी कर लिया है ।