गौरीशंकर राय पी जी कालेज में पाँच दिवशीय स्काउट एवं गाइड शिविर का शुभारंभ
डॉ सुनील कुमार ओझा
बलिया ।। हमें आपदा के दौरान संतुलित रहना तथा टीम वर्क में काम करना इस तरह के कार्यक्रमों की पाठ्यक्रम के अंतर्गत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैlउक्त बातें गौरीशंकर राय गर्ल्स पीजी कॉलेज के प्रबंधक वीरेंद्र राय ने महाविद्यालय में आयोजित डीएलएड प्रशिक्षुओं के स्काउट एवं गाइड के पांच दिवसीय प्रशिक्षण के शुभारंभ के अवसर पर कही l कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं बन्दन कर किया गया । प्राचार्य डॉ एस पी सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से व्यक्ति में सामूहिकता, संवेदना तथा किसी कार्य के लिए प्रतिबद्धता का विकास होता हैlइस अवसर पर रामजन्म राम,डॉ वीरेंद्र यादव,डॉक्टर संध्या सिंह,श्रीमती निवेदिता पाठक तथा नेहा पांडेय ने भी प्रशिक्षुओं को प्रेरित किया lजिला संगठन कमिश्नर स्काउट सौरभ कुमार पांडेय,जिला संगठन कमिश्नर गाइड कुमारी सरिता तथा गाइड कैप्टन कुमारी खुशबू ने प्रशिक्षुओं को स्काउट एवं गाइड संबंधी गुर सिखाए।संचालन धनंजय राय ने किया l