Breaking News

दोनों किशोरियों की पीएम रिपोर्ट आयी सामने ,जहरीला पदार्थ खाने से बतायी गयी मौत



ए कुमार

उन्नाव ।। उन्नाव की दोनों किशोरियों का पोस्टमार्टम हो चुका है। पोस्टमार्टम करने वाले डाक्टरों का कहना है कि दोनों किशोरियों की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुई है। दोनों ने मौत से करीब 6 घंटे पहले खाना खाया था। दोनों के पेट में 100 से लेकर 80 ग्राम तक खाना मिला है। खाने में जहर होने की वजह से मौत हो गई। मृत लड़कियों के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं मिला है।स्थानीय विधायक अनिल सिंह लोगों को समझाने में जुटे । पीएम हाउस में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया जाएगा ।



जिलाधिकारी ने जारी किया पत्र


जिलाधिकारी उन्नाव ने पत्र जारी कर कहा है कि पीड़िता के इलाज के खर्च का भुगतान मुख्यमंत्री राहत कोष से किया जाएगा । 



वही असोहा के बबुरहा गाँव में हुई घटना का उत्तर प्रदेश मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग ने  SP उन्नाव को दो सप्ताह में जांच कर आख्या आयोग के समक्ष प्रस्तुत करने का आदेश दिया है ।