ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि फूलचंद चौधरी समेत छः लोगों की जमीन कुर्क
ए कुमार
मेहदावल ,संतकबीरनगर ।।
ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि फूलचंद चौधरी समेत छः लोगों की जमीन कुर्क
बकायेदारों द्वारा बकाया धनराशि जमा न करने के कारण उनके जमीनों को किया गया कुर्क।
28 फरवरी तक बकाया धनराशि जमा न करने पर जमीन की होगी नीलामी - तहसील प्रशासन
बकायेदारों के जमीनों में लाल रंग की झंडी के साथ कुर्की की कार्यवाई की सूचना की गयी चस्पा ।
तहसीलदार प्रियंका चौधरी के नेतृत्व में राजस्व अमीनों ने क्षेत्र के विसौवा, पिपरा प्रथम, डुमरिया बाबू, अमरडोभा आदि स्थानों पर बड़े बकाएदारों के खिलाफ वसूली अभियान के तहत की बड़ी कार्यवाई।
एसडीएम अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि बकायेदार देवेंद्र चौरसिया निवासी दमका, भानु प्रकाश सिंह निवासी पिपरा प्रथम, सच्चिदानंद सिंह निवासी किठिउरी, प्रमुख प्रतिनिधि फूलचंद चौधरी निवासी डुमरिया बाबू समेत छह लोगों के विरुद्ध कर्ज की अदायगी न करने के कारण कुर्की की कार्रवाई की गई है।
Post Comment