समाजसेवी ने सड़क निर्माण के लिए सीएम योगी से लगायी गुहार
बेल्थरा रोड बलिया ।। समाजसेवी टीएन मिश्र ने सीएम योगी को पत्र भेजकर बेल्थरारोड की खस्ताहाल सड़को को दुरुस्त कराने की गुहार लगायी है । श्री मिश्र ने अपने पत्र में कहा है कि क्षेत्र की जनता ने आपकी पार्टी पर विकास के नाम पर भरोसा करके सांसद व विधायक देने का काम की है । लेकिन दुर्भाग्य है कि ये दोनों जनप्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्र की जनता को राहत देने के लिये जर्जर सड़को को बनाने के लिये कोई भी प्रयास नही किया जा रहा है । सड़को के जर्जर होने से जहां रोज दुर्घटनाएं हो रही है तो वही कई लोगो की असमय जान भी चली गयी है । अपने दोनों जनप्रतिनिधियों से निराश और विकास की आस छोड़ चुकी जनता के लिये अब आप ही एकमात्र आशा की किरण बचे हुए है । आप से अनुरोध है कि बेल्थरारोड की बदहाल सड़को को भी बनवाकर स्थानीय जनता को राहत देने की कृपा करें ।
बता दे कि विकास से कोसो दूर बिल्थरारोड में चौकिया मोड़ से देवेन्द्र डीग्री कालेज,बभनीयांव तक N.H.28 बलिया से लखनऊ तक जाने वाली मुख्य सड़क अपनी दीनता पर आंसू बहा रही है। विगत 10 वर्षों से अधिक समय बीत जाने के बाद भी इसकी कोई सुध लेने वाला नहीं है। आये दिन इस सड़क पर लोडेड गाड़ियां धंस जातीं हैं। एक्सीडेंट होते-होते आज यह सड़क क्षेत्रीय लोगों के खून से सन चुकी है, आये दिन हादसे होते रहते हैं।