Breaking News

पुरानी पेंशन बहाली और पुलवामा शहीदों के लिये अटेवा ने निकाला कैंडिल मार्च,की श्रद्धांजलि सभा







   बलिया ।। रविवार को अटेवा के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर अटेवा पेंशन बचाओ मंच,बलिया के तत्वाधान में चंद्रशेखर उद्यान बलिया से  दोपहर 12:00 बजे से 14 फरवरी 2019 को पुलवामा आतंकी हमले के अर्द्ध सैनिक बल CRPF के शहीद जवानों के स्मरणार्थ एक शांति मार्च और  श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। शांति मार्च चंद्रशेखर उद्यान से 12:00 बजे आरम्भ होकर टाउन चौराहा से कुँवर सिंह चौराहा होते हुए स्टेडियम,मिढी चौराहा,मार्ग से  टाउन चौराहा होकर पुनःकलेक्ट्रेट परिसर पहुँचकर श्रधांजलि सभा मे परिवर्तित हो गया जहाँ शहीदों के चित्र पर  पुष्पार्चन कर एवं कैंडिल जलाकर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

जिला संयोजक समीर पाण्डेय ने बताया कि- इस मार्च के माध्यम से केंद्र सरकार से अर्धसैनिक बलों के जवानों को पुरानी पेंशन बहाली एवं शहीद का दर्जा देने की मांग की जा रही है,सरकार द्वारा अर्धसैनिक बलों एवं कर्मचारियों पर थोपी गई शेयर बाजार आधारित नवीन पेंशन योजना को सरकार तत्काल वापस ले और पहले वाली पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाये।इस श्रद्धांजलि सभा एवं शांति मार्च का नेतृत्व जिला कार्यकारिणी अटेवा बलिया के सदस्यों द्वारा किया गया।

इस शांति मार्च व श्रधांजलि सभा में ओ पी राय (मंडलाध्यक्ष अटेवा),समीर कुमार पाण्डेय(जिलाध्यक्ष अटेवा,बलिया),लक्ष्मण सिंह( जिला महामंत्री),राकेश मौर्य(वरिष्ठ उपाध्यक्ष),अखिलेश सिंह,संतोष यादव,लालबहादुर शर्मा,संजय पाण्डेय,विनय राय,नंदलाल शर्मा,पंकज सिंह,संजीव कुमार सिंह,वीरेंद्र सिंह, गणेश सिंह,मुन्नू राम, अजित सिंह,लक्ष्मी शंकर चौहान,अजीत सिंह, कन्हैया पाठक,अजय चौबे, आलोक यादव, अंकुर द्विवेदी,सरवत अफ़रोज़, चित्रलेखा सिंह,गीता सिंह,बबिता तिवारी, सुधा जी,वंदना जी, संगीता जी आदि के साथ भारी संख्या में मातृ शक्तियों व शिक्षक कर्मचारियों के साथ आम जन की भी उल्लेखनीय उपस्थिति रही।