Breaking News

सोतोकान कराटे एसोसिएशन ने आयोजित की डोजो चैंपियनशिप






बलिया ।।  सोतोकान कराटे एसोसिएशन के तत्वाधान मे डोजो चैंपियन का आयोजन सोमवार  को डी0पी0 ज्वेलर्स  चौक बलिया के बेसमेंट मे किया गया । इस चैंपियनशिप में सब जूनियर वर्ग मे सनबीम स्कूल अगरसण्डा बलिया के अनन्य पांडेय प्रथम , सेक्रेड हर्ट स्कूल के आदित्य वर्मा द्वितीय रहे । जूनियर वर्ग में सेंट जेवियर्स स्कूल धरहरा बलिया के छात्र आदर्श तिवारी प्रथम एवं आदित्य दुबे द्वितीय रहे। बालिका वर्ग में राजश्री पब्लिक स्कूल नगवां बलिया की पलक  गुप्ता प्रथम , श्रीया गुप्ता राजश्री पब्लिक स्कूल नगवां बलिया को द्वितीय स्थान मिला।

इस प्रतियोगिता का शुुुभारंभ बलिया सोतोकान कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष  प्रमोद सर्राफ जी तथा समापन समारोह के मुख्य अतिथि थाना प्रभारी श्री विश्वदीप सिंह ने विजेता खिलाडियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।  अपने सम्बोधन में कहा कि खासकर बालिकाओं को सेल्फ डिफेन्स सीखने की आवश्यकता है ताकि वह अपने को निडर एवं सशक्त बना सकें । कहा कि इस तरह का आयोजन बलिया जनपद में हो रहा है यह सराहनीय कार्य है।

निर्णायक की भूमिका मे वाराणसी के सत्यनारायण मौर्या,कमल यादव, वारिश अली, सुमित पाठक, अर्जुन पाण्डेय, छात्रसाल पासवान, प्रीतम वर्मा,धर्मेंद्र कुमार,संतोष रहे । वही इस अवसर पर  नीलेश माहेश्वरी, रंजन श्रीवास्तव,अजित कुमार पाण्डेय, अमित वर्मा, समीर पाण्डेय, हर्ष उपाध्याय, आदि लोग उपस्थित रहे। एसोसिएशन के महासचिव   एल बी रावत ने सबका आभार व्यक्त करते हुए विजेता खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनायें दी ।