Breaking News

योगी का दिखा एक साथ शासक व सन्त का रूप,जाने कहां ?









सीएम योगी ने लगाया जनता दरबार  फरियादियों की सुनी समस्याएं

ए कुमार

गोरखपुर ।। सीएम योगी की छवि जहां दिन प्रतिदिन अपराधियो के खिलाफ कठोरतम बनती जा रही है तो वही गाहे बगाहे सन्त निर्मल चित भी देखने को मिल ही जाता है । आज योगी जी का सन्त वाला चेहरा सबको दिखा । जनता दरबार मे फरियादियों से मिलने के बाद जब योगी जी निकलने के लिये मुड़े ही थे कि बड़हलगंज निवासिनी बौने कद की आशा ने आवाज लगायी । आवाज सुनते ही योगी जी पलटे और महिला की फरियाद सुनी । महिला ने योगी जी से आवास की मांग की जिसपर श्री योगी जी ने तुरंत आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करने का आदेश अधिकारियों को दिया । यह सुनते ही महिला खुशी से झूमती हुई योगी बाबा की जयकार करने लगी ।

वही दूसरी घटना में ,



जो सन्त का स्वभाव होता है कि प्रत्येक जीव से प्रेम करता है ,यह देखने को मिला । योगी जी की सुरक्षा में तैनात कालू कुत्ते ने जब योगी जी से प्यार करना शुरू किया तो बाबा ने भी उसके सिर पर न सिर्फ प्यार से हाथ फेरा बल्कि उसको बिस्किट भी खिलाया ।

बता दे कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने हिन्दू सेवाश्रम में आयोजित जनता दरबार में आये लोगों की समस्याएं सुनी और निराकरण के लिये अधिकारियों को निर्देश दिया ।