सुरेश चंद रावत ने संभाली लखनऊ यातायात पुलिस की कमान
लखनऊ ।। जनपद लखनऊ के अपर पुलिस उपायुक्त यातायात (ADCP TRAFFIC LUCKNOW) के पद पर सुरेश चंद रावत ने रविवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया l अपनी कुशल व त्वरित निर्णय वाली कार्यशैली के लिये मशहूर श्री रावत के एडीसीपी यातायात बनने से लखनऊ की यातायात व्यवस्था सुगम होगी,ऐसा कयास लगाया जा रहा है । इनका कार्यालय अपर पुलिस उपायुक्त यातायात कार्यालय निकट गोल्फ क्लब चौराहा ,हजरतगंज में है l
कार्यभार ग्रहण करने के बाद श्री रावत ने कहा कि जनपद लखनऊ की यातायात व्यवस्था को और अधिक निर्बाध व सुगम बनाए जाने हेतु पूर्ण प्रयास मेरे द्वारा किया जाएगा l कहा कि मेरे मोबाइल नंबर 9454401085 व 9415332676 पर व्हाट्सएप के माध्यम से यातायात से संबंधित समस्याएं, शिकायतें व सुझाव सदैव आमंत्रित हैं l बता दे कि सीओ के रूप में श्री रावत का कार्यकाल जहां बलिया में काफी सराहनीय रहा तो वही इन्होंने एसपी यातायात के रूप में वाराणसी में भी काफी सराहनीय कार्य किये है । लखनऊ की जनता को भी इनके कार्यकाल में कम से कम जाम का सामना करना पड़ेगा,ऐसा विश्वास व्यक्त किया जा रहा है ।