मदरसा पोर्टल पर आनलाईन आवेदन भरने की तिथि बढ़ी
बलिया: जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी डिप्टी कलेक्टर सीमा पांडे ने बताया कि सेकेंड्री, सीनियर, सेकेण्ड्र, कामिल एवं फाजिल परीक्षा वर्ष-2021 में मदरसा पोर्टल पर आनलाईन आवेदन भरने की तिथि बढ़ा दी गयी है। परीक्षा शुल्क चालान के माध्यम से राजकीय कोष में जमा करने की अन्तिम तिथि 17 फरवरी तक कर दी गई है। मदरसे के प्रधानाचार्य द्वारा छात्र-छात्राओं का परिषद की वेबसाईट पर आनलाईन आवेदन भरने की अन्तिम तिथि 18 फरवरी, पोर्टल पर आवेदन लॉक करने की तिथि 23 फरवरी कर दी गई है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के स्तर से संदेहास्पद डाटा को सम्मिलित करते हुए सभी आवेदन पत्रों को 28 फरवरी तक अब आवेदन लॉक किया जा सकेगा।