Breaking News

मामा ने भांजे की गोली मारकर की हत्या , मचा हड़कम्प



ए कुमार

मुजफ्फरनगर ।।जनपद के थाना नई मंडी क्षेत्र के ग्राम बिलासपुर निवासी प्रिंस उर्फ चीनू उम्र करीब 16 वर्ष अपने पिता अजय धीमान के साथ खेत पर गया था जहां पर समय करीब 6,30 बजे प्रिंस का मामा दीपक पुत्र सतेंदर निवासी ग्राम व थाना मंसूरपुर मुजफ्फरनगर भी पहुंच गया , इसी दौरान किसी बात को लेकर दीपक ने प्रिंस को गोली मार दी तथा मौके से फरार हो गया,  प्रिंस को जिला अस्पताल मुजफ्फरनगर लाया गया जहां पर चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया ।

घटना की जानकारी होने पर स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर विधिक कार्रवाई की जा रही है घटना के संबंध में अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है वही घटना की सूचना मिलते ही एसपी सीटी अर्पित विजयवर्गीय भी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे जांच पड़ताल जारी ।