Breaking News

नेशनल किक बॉक्सिंग टूर्नामेंट में यूपी की तरफ से जलवा बिखेरेंगे बलिया के वारिश अली




बलिया ।। किक बॉक्सिंग एसोसिएशन  उत्तर प्रदेश की तरफ से बलिया के खिलाडी वारिस अली  को फेडरेशन कप के लिये चयन हुआ है । बता दे कि  उत्तराखंड के देहरादून मे आगामी 7फ़रवरी से लेकर 10 फ़रवरी 2021 तक होने वाले नेशनल टूर्नामेंट में वारिश अली को  अपना जलवा दिखाने का मौका मिलेगा । सूच्य हो कि वारिस अली कराटे के साथ साथ किकबॉक्सिंग का भी प्रशिक्षण कोच एल बी रावत से लेते है । इनका चयन 65 किग्रा भार वर्ग के लाइट इवेंट मे हुआ है। वही ऑनलाइन सब जूनियर वर्ग के पॉइंट इवेंट मे आदर्श तिवारी, करन सिंह, लव त्रिपाठी, कुश त्रिपाठी,सेंट जेवियर्स स्कूल धरहरा बलिया, अनन्य पाण्डेय सनबीम स्कूल अगरसण्डा  आदित्य वर्मा,सेक्रेड हार्ट स्कूल सहरसपाली बलिया, माधव माहेश्वरी, होली क्रास स्कूल बलिया के खिलाडी भी ऑनलाइन के माध्यम से नेशनल टूर्नामेंट में अपना अपना जलवा बिखेरेगे।

  इनका चयन होने पर कराते एसोसिएशन के अध्यक्ष  प्रमोद जी सर्राफ ने  इनको हार्दिक शुभकामनायें देते हुए उज्वल भविष्य की कामना की है । यह जानकारी  बलिया शोतोकान कराटे एसोसिएशन बलिया के सचिव एल बी रावत ने दिया ने दी है ।