Breaking News

मऊ को मिली द्विसाप्ताहिक रेल की सौगात,क्या मऊ के विकास के लिये दूसरे कल्पनाथ साबित होंगे अरविंद शर्मा ?

 



मऊ ।। क्या मऊ को अरविंद शर्मा के रूप में दूसरे कल्पनाथ राय मिले है, यह सवाल हर कोई एक दूसरे से पूंछ रहा है । क्योंकि जिस तरह एक नौकरशाह से वीआरएस लेने के अगले दिन श्री शर्मा को सत्ताधारी पार्टी भाजपा ने हाथोहाथ लेते हुए भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराने के साथ ही एमएलसी का टिकट ही नही दिया बल्कि निर्विरोध निर्वाचित करा दिया । साथ ही मुख्यमंत्री के बगल का वह बंगला जिसमे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कभी पूर्व मुख्यमंत्री के रूप में निवास करते थे,आवंटित करना, यह दर्शाने के लिये काफी है कि अरविंद शर्मा का कद स्व कल्पनाथ राय की तरह ही काफी बड़ा है और इनसे मऊ के रुके हुए विकास की गाड़ी को पुनः पटरी पर लाने की उम्मीद की जा सकती है ।



लोगो को उम्मीदों पर खरा उतरने का श्री शर्मा ने प्रयास भी करना शुरू कर दिया है । जनपद मऊ को आज बड़ी सौगात एमएलसी अरविंद शर्मा की पहल पर रेल मंत्री पियूष गोयल द्वारा दी गयी । श्री गोयल ने आनंद विहार टर्मिनल से मऊ और मऊ से दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन की सौगात दी। इसका उद्घाटन आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा रेल मंत्री पीयूष गोयल ने नईदिल्ली और ए के शर्मा ( एमएलसी) ने मऊ से हरी झंडी दिखाकर  किया। कार्यक्रम में रेलवे के पदाधिकारी सहित हजारों जनपदवासी मौजूद रहें।