Breaking News

एन. सी.सी कैडेटों का फायरिंग प्रशिक्षण संपन्न

 






डॉ सुनील कुमार ओझा की रिपोर्ट

बलिया ।। 93 यूपी बटालियन एनसीसी बलिया के कमांडिंग आफिसर कर्नल डी.एस मलिक के नेतृत्व में दिनांक 11  जनवरी से दिनांक 2 फरवरी तक एनसीसी कैडेटों को फायरिंग की ट्रेनिंग दी गई! इसमें 93 यूपी बटालियन के सभी ब्वायज एवं गर्ल्स कैडेट ने प्रतिभाग किया !सभी कैडेटों को टाउन पॉलिटेक्निक बलिया में बने फायरिंग रेंज पर 5 राउंड फायरिंग का मौका दिया गया !पहली बार जनपद में इस तरह के प्रशिक्षण के आयोजन किए जाने से एनसीसी कैडेटों के साथ-साथ उनके परिवार के लोग भी काफी खुश दिखे तथा कर्नल डी.एस मलिक के इस पहल की भूरी भूरी प्रशंसा की गई! 

पूरे प्रशिक्षण अवधि में लगभग 1500 सौ से अधिक ब्वायज एवं गर्ल्स  कैडेट ने फायरिंग की! इसमें बहुत सारे कैडेट ऐसे भी थे जो पहली बार फायरिंग करने के बावजूद अच्छा निशाना लगाने में सक्षम रहे! ऐसे कैडेटों की कर्नल डीएस मलिक के द्वारा काफी हौसला अफजाई भी की गई! फायरिंग करने के पश्चात सभी कैडेटों को बटालियन के वाहन से सतीश चंद्र महाविद्यालय में बने  आब्सटिकल ग्राउंड में ले जाया गया जहां  कैडेटों ने  आब्सटिकल ट्रेनिंग ली ! इसी दौरान 23 जनवरी  को वहां पहुंचे जिलाधिकारी  श्री हरी प्रताप शाही ने  कैडेटों के  हौसले को देखकर उन्हें शाबाशी दी  ! फायरिंग के दौरान कोविड-19 से संबंधित दिशानिर्देशों एवं अन्य सुरक्षात्मक नियमों का भली-भांति पालन किया गया! प्रशिक्षण के दौरान मेजर अरविंद नेत्र पांडे, मेजर सत्येंद्र कुमार पांडेय, कैप्टन हरेंद्र सिंह, लेफ्टिनेंट अजय प्रताप सिंह, लेफ्टिनेंट रवि पासवान, लेफ्टिनेंट कमलाकांत, लेफ्टिनेंट राज प्रकाश एवं 93 यू पी बटालियन के समस्त पी.आई स्टाफ ने अपना योगदान दिया !