चाकू से घायल करने वाले दोस्त को दोस्त ने किया क्षमा,पेश की दोस्ती की मिसाल
बृजेश सिंह
भीमपुरा बलिया ।। कसेसर बाजार में सोमवार की शाम को आपसी बहस में दो युवकों के बीच जमकर मारपीट हो गयी। इस दौरान एक शख्स ने बगल में अण्डे की दुकान से चाकू लेकर दूसरे पर वार कर दिया। जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल भेजकर इलाज करवाया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने चाकूबाजी करने वाले युवक को पकड़कर थाने ले गयी।
थाना क्षेत्र के कसेसर बाजार में कसौन्डर निवासी बिक्कू मद्देशिया व कसेसर निवासी अंगद गोंड सोमवार की शाम एक साथ दुकान पर कुछ खा रहे थे उसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों में बहस हो गयी। जिसपर बिक्कू ने अण्डे की दुकान से चाकू लेकर अंगद पर कई वार कर दिए, जिससे अंगद पूरी तरह से चोटिल हो गया। बाजार में उपस्थित लोगों ने दोनों के बीच झगड़े को छुड़ाया और अंगद को लेकर अस्पताल पहुँचे जहां उसका इलाज कराया । सूचना पाकर पहुँचे पुलिस ने बिक्कू को पकड़ कर थाने ले गयी। अगले दिन दोनों पक्षों ने आपस मे सुलह कर ली।
.