Breaking News

गृह विभाग में तैनात संयुक्त सचिव धीरेन्द्र कुमार उपाध्याय निलम्बित

 



ए कुमार

लखनऊ ।


गृह विभाग में तैनात संयुक्त सचिव धीरेन्द्र कुमार उपाध्याय को निलम्बित कर दिया गया है ।


अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन हेमन्त राव द्वारा तात्कालिक प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है ।


गृह विभाग मे तैनाती के दौरान धीरेंद्र कुमार उपाध्याय पर अनियमितता व अपकृत्य के आरोप है ।


अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी की संस्तुति पर  कार्यवाही की गई है ।


धीरेंद्र कुमार पर अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर विभिन्न जिला प्रशासन के कई अधिकारियों को पत्र भेजने के लिये प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया है


धीरेन्द्र कुमार उपाध्याय,संयुक्त सचिव को निलम्बन की अवधि में सचिवालय प्रशासन अनुभाग-1 से सम्बद्व किया गया है ।


 योगी सरकार की कार्रवाई, संयुक्त सचिव गृह सस्पेंड


उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को गृह विभाग के संयुक्त सचिव धीरेन्द्र कुमार उपाध्याय और गोंडा के बेसिक शिक्षा अधिकारी को निलंबित कर दिया है। संयुक्त सचिव पर गृह विभाग में तैनाती के दौरान अनियमितता व अपकृत्य के गंभीर आरोप हैं। यह जानकारी राज्य सरकार के प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी की संस्तुति पर अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन हेमन्त राव द्वारा निलंबन की कार्रवाई की गई। धीरेन्द्र उपाध्याय ने संयुक्त सचिव के पद पर गृह विभाग में तैनाती के दौरान सक्षम स्तर के अनुमोदन के बिना और अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर विभिन्न जिलों में कई अधिकारियों को पत्र भेजे थे। इसके लिए उन्हें प्रथमदृष्ट्या दोषी पाया गया है। निलंबन की अवधि में उन्हें सचिवालय प्रशासन अनुभाग-1 से संबद्ध किया गया है।